Chaitra Navratri 2025 Ghatsthapana: तिथि, शुभ मुहूर्त और घटस्थापना समय का पूरा विवरण

Chaitra Navratri 2025 Ghatsthapana: तिथि, शुभ मुहूर्त और घटस्थापना समय का पूरा विवरण

chaitra navratri ghatsthapana

हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से लेकर नवमी तिथि तक चैत्र नवरात्र का पर्व मनाया जाता है। इन पवित्र नौ दिनों में जगत की माता, आदिशक्ति मां दुर्गा और उनके नौ रूपों की आराधना की जाती है। इस दौरान भक्तजन व्रत भी रखते हैं। ऐसा माना जाता है कि मां दुर्गा की उपासना से साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

सनातन धर्मग्रंथों में मां दुर्गा की महिमा का विस्तृत वर्णन किया गया है। माता अपने भक्तों के कष्टों का अंत करती हैं और उनकी कृपा से जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आती है। आइए, चैत्र नवरात्र 2025 के तिथियां और शुभ मुहूर्त की जानकारी प्राप्त करें-

शुभ मुहूर्त (चैत्र नवरात्र 2025 प्रारंभ और समापन तिथि):

वैदिक पंचांग के अनुसार, चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा शनिवार 29 मार्च को शाम 04:27 बजे से शुरू होगी और रविवार 30 मार्च को दोपहर 12:49 बजे समाप्त होगी। उदया तिथि के अनुसार, 30 मार्च को घटस्थापना होगी। इस दिन से चैत्र नवरात्र की शुरुआत होगी।

चैत्र नवरात्र 2025 घटस्थापना का समय:  

30 मार्च को प्रातः 06:13 से लेकर 10:22 तक घटस्थापना का शुभ समय है। इसके अतिरिक्त, अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:01 से 12:50 के बीच भी घटस्थापना की जा सकती है।

चैत्र नवरात्र 2025 शुभ योग:

चैत्र नवरात्र के पहले दिन घटस्थापना पर सर्वार्थ सिद्धि योग, इंद्र योग और शिववास योग बन रहे हैं। इन शुभ योगों में मां दुर्गा की पूजा करने से साधक को सभी सुख-सुविधाएं प्राप्त होती हैं और उनके जीवन में खुशहाली आती है।

Featured Post

Krishna Janmashtami Vrat Katha in English

Sri Krishna Janmashtami Vrat Katha in English Indra said- 'O best of sages, knower of all scriptures, O God, tell me the best of all fas...