Chandraghanta Mata Aarti Lyrics in Hindi

Chandraghanta Mata Aarti Lyrics in Hindi


चन्द्रघण्टा माता आरती


जय माँ चन्द्रघण्टा सुख धाम आरती देवी चन्द्रघण्टा को समर्पित है। देवी चन्द्रघण्टा माता पार्वती के नौ अवतारों में से एक हैं और नवरात्रि के तीसरे दिन उनकी पूजा की जाती है।

॥ आरती देवी चन्द्रघण्टा जी की ॥


जय माँ चन्द्रघण्टा सुख धाम।पूर्ण कीजो मेरे काम॥

चन्द्र समाज तू शीतल दाती।चन्द्र तेज किरणों में समाती॥
मन की मालक मन भाती हो।चन्द्रघण्टा तुम वर दाती हो॥

सुन्दर भाव को लाने वाली।हर संकट में बचाने वाली॥
हर बुधवार को तुझे ध्याये।श्रद्दा सहित तो विनय सुनाए॥

मूर्ति चन्द्र आकार बनाए।सन्मुख घी की ज्योत जलाएं॥
शीश झुका कहे मन की बाता।पूर्ण आस करो जगत दाता॥

कांचीपुर स्थान तुम्हारा।कर्नाटिका में मान तुम्हारा॥
नाम तेरा रटू महारानी।भक्त की रक्षा करो भवानी॥


Chandraghanta Mata Aarti Lyrics in English

Featured Post

Shattila Ekadashi 2025 Date

Shattila Ekadashi 2025, Sat Tila Ekadasi Shattila Ekadasi, also known as Shatthila Ekadashi or Tilda Ekadashi (means donate til seeds), or M...