Gangaram Baba ki Aarti Lyrics in Hindi

Gangaram Baba ki Aarti Lyrics in Hindi


श्री बाबा गंगाराम आरती


जय हो गंगाराम बाबा श्री बाबा गंगाराम की सबसे प्रसिद्ध आरती में से एक है। यह प्रसिद्ध आरती श्री बाबा गंगाराम से सम्बन्धित अधिकांश अवसरों पर गायी जाती है।

॥ बाबा गंगाराम आरती ॥


जय हो गंगाराम बाबाजय हो गंगाराम।
कष्ट निवारण मंगल दायकहो सब सुख के धाम॥

जय हो गंगाराम बाबा...॥

सच्चे मन से ध्यान धरेजो उनके सारो काम।
धन-वैभव वह सब सुख पाताजाने जगत तमाम॥

जय हो गंगाराम बाबा...॥

प्रात:काल थारी करां वन्दनालेकर थारो नाम।
चन्दन पुष्प चढ़ावा थारेऔर करां प्रणाम॥

जय हो गंगाराम बाबा...॥

रोग शोक काटो थे सबकाबसो झुंझनू धाम।
आ मन्दिर जो दर्शन करसीपासी सुख सन्तान।

जय हो गंगाराम बाबा...॥

देवलोक में आप विराजो सारेजग में हो महान।
जो कोई सुमिरण करे आपकाहो निश्चय कल्याण॥

जय हो गंगाराम बाबा...॥

श्रद्धा भाव जो मन में राखेधरे आपका ध्यान।
उसकी रक्षा आप करो नितहो करुणा के धाम।

जय हो गंगाराम बाबा...॥

म्हें हां बालक थारा बाबाम्हानै नही कुछ ज्ञान।
हाथ जोड़कर विनती करांम्हें हां भोला नादान॥

जय हो गंगाराम बाबा...॥

सुख सम्पत्ति के देने वालेसदा करो कल्याण।
भूल-चूक म्हारी माफ करोथे देव बड़े बलवान॥

जय हो गंगाराम बाबा...॥
    

Gangaram Baba ki Aarti Lyrics in English

Featured Post

गणेश विसर्जन 2025

गणेश विसर्जन 2025 (Ganesh Visarjan Dates) गणेश चतुर्थी के दिन गणेश विसर्जन गणेश विसर्जन चतुर्थी तिथि के दिन ही पूजा करने के बाद भी किया जा स...