Kalratri Mata Aaarti Lyrics in Hindi

Kalratri Mata Aaarti Lyrics in Hindi


कालरात्रि माता आरती


कालरात्रि जय जय महाकाली आरती देवी कालरात्रि को समर्पित है। देवी कालरात्रि माता पार्वती के नौ अवतारों में से एक हैं और नवरात्रि के सातवें दिन उनकी पूजा की जाती है।

॥ आरती देवी कालरात्रि जी की ॥


कालरात्रि जय जय महाकाली।काल के मुंह से बचाने वाली॥
दुष्ट संघारक नाम तुम्हारा।महाचंडी तेरा अवतारा॥

पृथ्वी और आकाश पे सारा।महाकाली है तेरा पसारा॥
खड्ग खप्पर रखने वाली।दुष्टों का लहू चखने वाली॥

कलकत्ता स्थान तुम्हारा।सब जगह देखूं तेरा नजारा॥
सभी देवता सब नर-नारी।गावें स्तुति सभी तुम्हारी॥

रक्तदन्ता और अन्नपूर्णा।कृपा करे तो कोई भी दुःख ना॥
ना कोई चिंता रहे ना बीमारी।ना कोई गम ना संकट भारी॥

उस पर कभी कष्ट ना आवे।महाकाली माँ जिसे बचावे॥
तू भी भक्त प्रेम से कह।कालरात्रि माँ तेरी जय॥


Kalratri Mata Aaarti Lyrics in English

Featured Post

गणेश विसर्जन 2025

गणेश विसर्जन 2025 (Ganesh Visarjan Dates) गणेश चतुर्थी के दिन गणेश विसर्जन गणेश विसर्जन चतुर्थी तिथि के दिन ही पूजा करने के बाद भी किया जा स...