Tulsi Mata ki Aarti Lyrics in Hindi, Jai Jai Tulsi Mata

Tulsi Mata ki Aarti Lyrics in Hindi, Jai Jai Tulsi Mata 


तुलसी माता आरती


जय जय तुलसी माता माँ तुलसी की सबसे प्रसिद्ध आरती है। यह प्रसिद्ध आरती तुलसी माता से सम्बन्धित अधिकांश अवसरों पर गायी जाती है।

॥ श्री तुलसी जी की आरती ॥


जय जय तुलसी माता, सबकी सुखदाता वर माता।
सब योगों के ऊपर, सब रोगों के ऊपर,
रुज से रक्षा करके भव त्राता।

जय जय तुलसी माता।

बहु पुत्री है श्यामा, सूर वल्ली है ग्राम्या,
विष्णु प्रिय जो तुमको सेवे, सो नर तर जाता।

जय जय तुलसी माता।

हरि के शीश विराजत त्रिभुवन से हो वंदित,
पतित जनों की तारिणि, तुम हो विख्याता।

जय जय तुलसी माता।

लेकर जन्म बिजन में आई दिव्य भवन में,
मानव लोक तुम्हीं से सुख सम्पत्ति पाता।

जय जय तुलसी माता।

हरि को तुम अति प्यारी श्याम वर्ण सुकुमारी,
प्रेम अजब है श्री हरि का तुम से नाता।

जय जय तुलसी माता।

Tulsi Mata ki Aarti Lyrics in English

Featured Post

Kartik Maas Mahatmya Katha Adhyaya 35

कार्तिक मास माहात्म्य कथा: अध्याय 35 (Kartik Mas Mahatmya Katha: Adhyaya 35) अनुपम कथा कार्तिक, होती है सम्पन्न । इसको पढ़ने से, श्रीहरि होत...