Ambe Tu Hai Jagdambe Kali Aarti Lyrics in Hindi

Ambe Tu Hai Jagdambe Kali Aarti Lyrics in Hindi


दुर्गा माता की आरती


अम्बे तू है जगदम्बे काली माँ दुर्गा की सबसे प्रसिद्ध आरती है। यह प्रसिद्ध आरती दुर्गा माता से सम्बन्धित अधिकांश अवसरों पर गायी जाती है।


॥ आरती श्री दुर्गाजी ॥


अम्बे तू है जगदम्बे काली,जय दुर्गे खप्पर वाली,
तेरे ही गुण गावें भारती,ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती।

ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती॥

तेरे भक्त जनो पर माता भीर पड़ी है भारी।
दानव दल पर टूट पड़ो माँ करके सिंह सवारी॥
सौ-सौ सिहों से बलशाली,है अष्ट भुजाओं वाली,
दुष्टों को तू ही ललकारती।

ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती॥

माँ-बेटे का है इस जग में बड़ा ही निर्मल नाता।
पूत-कपूत सुने हैपर ना माता सुनी कुमाता॥
सब पे करूणा दर्शाने वाली,अमृत बरसाने वाली,
दुखियों के दुखड़े निवारती।

ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती॥

नहीं मांगते धन और दौलत,न चांदी न सोना।
हम तो मांगें तेरे चरणों में छोटा सा कोना॥
सबकी बिगड़ी बनाने वाली,लाज बचाने वाली,
सतियों के सत को संवारती।

ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती॥

चरण शरण में खड़े तुम्हारी,ले पूजा की थाली।
वरद हस्त सर पर रख दो माँ संकट हरने वाली॥
माँ भर दो भक्ति रस प्याली,अष्ट भुजाओं वाली,
भक्तों के कारज तू ही सारती।

ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती॥

Ambe Tu Hai Jagdambe Kali Aarti Lyrics in English

Featured Post

गणेश विसर्जन 2025

गणेश विसर्जन 2025 (Ganesh Visarjan Dates) गणेश चतुर्थी के दिन गणेश विसर्जन गणेश विसर्जन चतुर्थी तिथि के दिन ही पूजा करने के बाद भी किया जा स...