Mahavir Aarti - Om Jai Mahavir Prabhu Lyrics in Hindi

Mahavir Aarti - Om Jai Mahavir Prabhu Lyrics in Hindi


श्री महावीर आरती


ॐ जय महावीर प्रभु श्री महावीर की सबसे प्रसिद्ध आरती में से एक है। यह प्रसिद्ध आरती श्री महावीर से सम्बन्धित अधिकांश अवसरों पर गायी जाती है।

॥ श्री महावीर आरती ॥


जय महावीर प्रभो!,स्वामी जय महावीर प्रभो!।
जगनायक सुखदायक,अति गम्भीर प्रभो॥

ॐ जय महावीर प्रभु ।

कुण्डलपुर में जन्में,त्रिशला के जाये।
पिता सिद्धार्थ राजा,सुर नर हर्षाए॥

ॐ जय महावीर प्रभु ।

दीनानाथ दयानिधि,हैं मंगलकारी।
जगहित संयम धारा,प्रभु परउपकारी॥

ॐ जय महावीर प्रभु ।

पापाचार मिटाया,सत्पथ दिखलाया।
दयाधर्म का झण्डा,जग में लहराया॥

ॐ जय महावीर प्रभु ।

अर्जुनमाली गौतम,श्री चन्दनबाला।
पार जगत से बेड़ा,इनका कर डाला॥

ॐ जय महावीर प्रभु ।

पावन नाम तुम्हारा,जगतारणहारा।
निसिदिन जो नर ध्यावे,कष्ट मिटे सारा॥

ॐ जय महावीर प्रभु ।

करुणासागर! तेरी,महिमा है न्यारी।
ज्ञानमुनि गुण गावे,चरणन बलिहारी॥

ॐ जय महावीर प्रभु ।

Mahavir Aarti Lyrics in English

Featured Post

Mohini Ekadashi 2025

Mohini Ekadashi 2025, Mohini Ekadashi Vrat Katha in Hindi Mohini Ekadashi  falls on the ekadashi (11th day) during the Shukla Paksha (the...