Skandamata Aarti Lyrics in Hindi

Skandamata Aarti Lyrics in Hindi

स्कन्दमाता माता आरती


जय तेरी हो स्कन्द माता आरती देवी स्कन्दमाता को समर्पित है। देवी स्कन्दमाता माता पार्वती के नौ अवतारों में से एक हैं और नवरात्रि के पाँचवें दिन उनकी पूजा की जाती है।


॥ आरती देवी स्कन्दमाता जी की ॥


जय तेरी हो स्कन्द माता।पांचवां नाम तुम्हारा आता॥
सबके मन की जानन हारी।जग जननी सबकी महतारी॥

तेरी जोत जलाता रहूं मैं।हरदम तुझे ध्याता रहूं मै॥
कई नामों से तुझे पुकारा।मुझे एक है तेरा सहारा॥

कही पहाड़ों पर है डेरा।कई शहरों में तेरा बसेरा॥
हर मन्दिर में तेरे नजारे।गुण गाए तेरे भक्त प्यारे॥

भक्ति अपनी मुझे दिला दो।शक्ति मेरी बिगड़ी बना दो॥
इन्द्र आदि देवता मिल सारे।करे पुकार तुम्हारे द्वारे॥

दुष्ट दैत्य जब चढ़ कर आए।तू ही खण्ड हाथ उठाए॥
दासों को सदा बचाने आयी।भक्त की आस पुजाने आयी॥


Skandamata Aarti Lyrics in English

Featured Post

जय माँ कूष्माण्डा देवी, Kushmanda Mata Story

जय  माँ  कूष्माण्डा देवी, Kushmanda Mata Story  The fourth day culminates with the worship of Kushmanda. This Goddess is believed to ha...