Pitra Aarti - Jai Jai Pitar Ji Maharaj Lyrics in Hindi

Pitra Aarti - Jai Jai Pitar Ji Maharaj Lyrics in Hindi

Pitra Aarti Lyrics in Hindi


जय जय पितरजी महाराज श्री पितर की सबसे प्रसिद्ध आरती में से एक है। यह प्रसिद्ध आरती श्री पितर से सम्बन्धित अधिकांश अवसरों पर गायी जाती है। पितर को पितृ, जो कि परिवार के मृतक पूर्वज होते हैं, के रूप में भी जाना जाता है।

॥ श्री पितर आरती ॥


जय जय पितरजी महाराज,मैं शरण पड़यो हूँ थारी।
शरण पड़यो हूँ थारी बाबा,शरण पड़यो हूँ थारी॥
आप ही रक्षक आप ही दाता,आप ही खेवनहारे।
मैं मूरख हूँ कछु नहि जाणू,आप ही हो रखवारे॥

जय जय पितरजी महाराज।

आप खड़े हैं हरदम हर घड़ी,करने मेरी रखवारी।
हम सब जन हैं शरण आपकी,है ये अरज गुजारी॥

जय जय पितरजी महाराज।

देश और परदेश सब जगह,आप ही करो सहाई।
काम पड़े पर नाम आपको,लगे बहुत सुखदाई॥

जय जय पितरजी महाराज।

भक्त सभी हैं शरण आपकी,अपने सहित परिवार।
रक्षा करो आप ही सबकी,रटूँ मैं बारम्बार॥

जय जय पितरजी महाराज।

Pitra Aarti Lyrics in English

Featured Post

Gita Jayanti 2024 Date

Bhagavad Gita Jayanti Date - 11th December 2024 (Wednesday) Gita Jayanti , also referred as  Bhagawad Gita Jayanti , is the day when Sri Kri...