वरलक्ष्मी व्रत 16 अगस्त शुक्रवार पूजा कैसे, जाने इधर

वरलक्ष्मी व्रत 16 अगस्त शुक्रवार की कैसे की जाती है पूजा, जाने इधर


varalakshmi vrat puja

Varalakshmi Vrat 2024
: श्रावण मास के समाप्त होने के बाद जो पहला शुक्रवार आता है उस दिन वरलक्ष्मी का व्रत रखा जाता है। इस बार यह व्रत 12 अगस्त को रखा जाएगा। आओ जानते हैं कि क्या महत्व है इस व्रत का और कैसे की जाती है इसमें पूजा।
 

वरलक्ष्मी व्रत का महत्व : 

इस दिन माता लक्ष्मी के वरलक्ष्मी स्वरूप की पूजा की जाती है। वरलक्ष्मी का व्रत रखने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। विवाहित महिलाएं वरलक्ष्मी व्रत को पति और बच्चों दीर्घायु और सुख-समृद्धि के लिए रखती हैं। वरलक्ष्मी की पूजा से सभी आठों यानी अष्टलक्ष्मी की पूजा फल मिलता है। यानी प्रेम, धन, शक्ति, शांति, प्रसिद्धि, खुशी, पृथ्वी और विद्या की आठ देवी।
 

वरलक्ष्मी व्रत पूजा कैसे करें :

1. वरलक्ष्मी व्रत पूजा सामग्री : नारियल, चंदन, हल्दी, कुमकुम, कलश, लाल वस्त्र, अक्षत, फल, फूल, दूर्वा, दीप, धूपस माला, हल्दी, मौली, दर्पण, कंघा, आम के पत्ते, पान के पत्ते, दही, केले, पंचामृत, कपूर दूध और जल इकट्ठा कर लें।

2.  वरलक्ष्मी व्रत पूजा विधि :

- प्रातः काल नित्य कर्मों से निपटकर पूजा स्थान को गंगाजल से शुद्ध करें।
- पूजा स्थान पर लकड़ी का पाट लगाएं और उस पर लाल रंग का साफ वस्त्र बिछाएं।
- अब उस पर माता लक्ष्मी और गणेशजी की मूर्ति स्थापित करें। 
- सभी मूर्ति या चित्र को जल छिड़कर स्नान कराएं और फिर व्रत का संकल्प लें। 
- अब मूर्ति या तस्वीर के दाहिने ओर चावल की ढेरी के उपर जलभरा कलश रखें।
- कलश के चारों ओर चंदन लगाएं, मौली बांधें और कलश की पूजा करें।
- अब माता लक्ष्मी और गणेश के समक्ष धूप-दीप और घी का दीपक प्रज्वलित करें।
- इसके बाद फूल, दूर्वा, नारियल, चंदन, हल्दी, कुमकुम, माला, नैवेद्य अर्पित करें यानी षोडोषपचार पूजा करें।
- मां वरलक्ष्मी को सोल श्रृंगार अर्पित करें और उन्हें भोग लगाएं। 
- इसके बाद माता के मंत्रों का जाप करें।
- अंत में माता की आरती करें। आरती करके सभी के बीच प्रसाद का वितरण कर दें।
- पूजा और आरती के बाद वरलक्ष्मी व्रत कथा का पाठ करें।

Featured Post

Hanuman Jayanti 2025 Date

Hanuman Jayanti 2025 Date, Hanuman Jayanti 2025 Date in India Hindus celebrate Lord Hanuman's birth anniversary on Hanuman Jayanti. The ...