संपत्ति बढ़ने और धन कमाने के लिए शुक्रवार को करें ये 5 उपाय

संपत्ति बढ़ने और धन कमाने के लिए शुक्रवार को करें ये उपाय 

Shukrawar ke upay



shukrawar ke upay in hindi

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, स्त्री ग्रह शुक्र हमारे जीवन में वाहन, धन, संपत्ति और सुख-समृद्धि को प्रभावित करता है। माना जाता है कि इसके अनुकूल प्रभाव से व्यक्ति ऐश्वर्य प्राप्त करता है। आइए जानते हैं शुक्रवार के पांच सरल उपाय जो आपकी धन-संपत्ति को बढ़ा सकते हैं।

1. माता लक्ष्मी, संतोषी मां या माता कालिका की उपासना करें, खीर बनाएं और पांच कन्याओं को भोजन कराएं। महालक्ष्मी मंदिर में जाकर कमल के फूल चढ़ाएं।

2. इस दिन सुबह दही और फिटकरी मिले पानी से स्नान करें और शरीर पर सुगंधित इत्र लगाएं। रात में सोने से पहले दांतों को फिटकरी से साफ करें या फिटकरी के पानी से कुल्ला करें। दांतों की स्वच्छता न रखने से शुक्र का शुभ प्रभाव कम हो सकता है।

3. शुक्रवार का व्रत रखें और नियमों का पालन करें। इस दिन खट्टे पदार्थ न खाएं, शरीर और घर को स्वच्छ रखें, और पत्नी से विवाद न करें।

4. घर की दक्षिण-पूर्व दिशा की स्वच्छता बनाए रखें, क्योंकि इसके दूषित होने से शुक्र ग्रह नकारात्मक प्रभाव देने लगता है।

5. शुक्रवार के दिन माथे पर लाल चंदन का तिलक लगाएं।

Featured Post

Gita Jayanti 2024 Date

Bhagavad Gita Jayanti Date - 11th December 2024 (Wednesday) Gita Jayanti , also referred as  Bhagawad Gita Jayanti , is the day when Sri Kri...