गणपति तेरे चरणों की पग धूल जो मिल जाए लिरिक्स, Ganpati Tere Charon ki Lyrics in Hindi

गणपति तेरे चरणों की पग धूल जो मिल जाए लिरिक्स, Ganpati Tere Charon ki Lyrics in Hindi


गणपति तेरे चरणों की,
बप्पा तेरे चरणों की,
पग धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ गणपति,
तकदीर सम्भल जाए,
गणपति तेरें चरणों की।।

सुनते है तेरी रेहमत,
दिन रात बरसती है,
इक बूँद जो मिल जाए,
मन की कली खिल जाए,
गणपति तेरें चरणों की।।

ये मन बड़ा चंचल है,
कैसे तेरा भजन करूँ,
जितना इसे समझाऊं,
उतना ही मचल जाए,
गणपति तेरें चरणों की।।

नजरो से गिराना ना,
चाहे जो भी सजा देना,
नजरो से जो गिर जाए,
मुश्किल ही संभल पाए,
गणपति तेरें चरणों की।।

This is Ganpati Tere Charon ki Lyrics in Hindi

बप्पा इस जीवन की,
बस एक तम्मना है,
तुम सामने हो मेरे,
मेरा दम ही निकल जाए,
गणपति तेरें चरणों की।।

गणपति तेरे चरणों की,
बप्पा तेरे चरणों की,
पग धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ गणपति,
तकदीर सम्भल जाए,
गणपति तेरें चरणों की।।

Featured Post

Attukal Pongala 2024 Date

Attukal Pongala 2024 Date Attukal Pongala is a famous Malayalam festival celebrated annually at Attukal Bhagavathy Temple. It is a 10 days e...