Om Jai Gange Mata Aarti Lyrics in Hindi

Om Jai Gange Mata Aarti Lyrics in Hindi 


गंगाजी की आरती


ॐ जय गंगे माता माँ गंगा की सबसे प्रसिद्ध आरती है। यह प्रसिद्ध आरती गंगा माता से सम्बन्धित अधिकांश अवसरों पर गायी जाती है।

॥ आरती श्री गंगाजी ॥


ॐ जय गंगे माता,मैया जय गंगे माता।
जो नर तुमको ध्याता,मनवांछित फल पाता॥

ॐ जय गंगे माता॥

चन्द्र-सी ज्योति तुम्हारी,जल निर्मल आता।
शरण पड़े जो तेरी,सो नर तर जाता॥

ॐ जय गंगे माता॥

पुत्र सगर के तारे,सब जग को ज्ञाता।
कृपा दृष्टि हो तुम्हारी,त्रिभुवन सुख दाता॥

ॐ जय गंगे माता॥

एक बार जो प्राणी,शरण तेरी आता।
यम की त्रास मिटाकर,परमगति पाता॥

ॐ जय गंगे माता॥

आरती मातु तुम्हारी,जो नर नित गाता।
सेवक वही सहज में,मुक्ति को पाता॥

ॐ जय गंगे माता॥

Om Jai Gange Mata Aarti Lyrics in English

Featured Post

गणेश विसर्जन 2025

गणेश विसर्जन 2025 (Ganesh Visarjan Dates) गणेश चतुर्थी के दिन गणेश विसर्जन गणेश विसर्जन चतुर्थी तिथि के दिन ही पूजा करने के बाद भी किया जा स...