Vishwakarma Aarti Lyrics in Hindi

Vishwakarma Aarti Lyrics in Hindi


श्री विश्वकर्मा घर आवो भगवान विश्वकर्मा की सबसे प्रसिद्ध आरती में से एक है। यह प्रसिद्ध आरती भगवान विश्वकर्मा से सम्बन्धित अधिकांश अवसरों पर गायी जाती है।

॥ श्री विश्वकर्मा आरती ॥


प्रभु श्री विश्वकर्मा घर आवो प्रभु विश्वकर्मा।

सुदामा की विनय सुनीऔर कंचन महल बनाये।
सकल पदारथ देकर प्रभु जी दुखियों के दुख टारे॥
प्रभु श्री विश्वकर्मा घर आवो...॥

विनय करी भगवान कृष्ण ने द्वारिकापुरी बनाओ।
ग्वाल बालों की रक्षा कीप्रभु की लाज बचायो॥
प्रभु श्री विश्वकर्मा घर आवो...॥

रामचन्द्र ने पूजन कीतब सेतु बांध रचि डारो।
सब सेना को पार किया प्रभु लंका विजय करावो॥
प्रभु श्री विश्वकर्मा घर आवो...॥

श्री कृष्ण की विजय सुनो प्रभु आके दर्श दिखावो।
शिल्प विद्या का दो प्रकाश मेरा जीवन सफल बनावो॥
प्रभु श्री विश्वकर्मा घर आवो...॥

Featured Post

Sharad Purnima 2024 Date, Time

Sharad Purnima 2024 Date & Time, Sharad Purnima Vrat 2024 Sharad Purnima, which occurs on the full moon day of the Ashwin month, is one ...